देवघर, अगस्त 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। कास्टर टाउन अवस्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में शनिवार को श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर का 68वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से संध्या बेला में ज्योत प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। मौके पर शीश के दानी, हारे का सहारा प्रभु श्री श्याम का कोलकाता से आए फूलों एवं कुशल कारीगरों द्वारा मनमोहन व अलौकिक शृंगार किया गया। महोत्सव के मुख्य यजमान मधुरंजन मालवीय ने अपने पूरे परिवार के साथ ज्योत प्रज्वलित की। इसके साथ ही प्रभु श्री श्याम के भक्ति रस की बौछारें भजनों के माध्यम से प्रारंभ हो गई। हर विघ्नन बाधा दूर करने के लिए विघ्न हर्ता श्रीगणेशजी महाराज का आह्वान सर्वप्रथम भजनों के माध्यम से किया गया। मौके पर भक्तिरस के भजनों की शुरुआत श्री श्याम कीर्तन मंडल के पूर्व मंत्री सह गायक श्याम सोंथालिया, उपाध्यक्ष रोहित सुल्तानिय...