लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- आगामी मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा पारंपरिक रूप से इस बार भी संकीर्तन का आयोजन किया गया है। समिति ने सभी श्याम भक्तों को निमंत्रण पभेजा गया है। आगामी सोमवार 1 दिसंबर को श्री खाटू श्याम मंदिर कंजा देवस्थान परिसर में बाबा श्याम का दिव्य कीर्तन आयोजित होगा। यह आयोजन सायं 7:30 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक एकादशी की भांति इस एकादशी पर भी भक्ति भाव से ओतप्रोत संकीर्तन की पूर्ण तैयारियाँ कर ली गई हैं। कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...