मुजफ्फर नगर, मई 12 -- गांधीनगर स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर में श्रीराम कथा के शुभारंभ के उपलक्ष्य में सोमवार की सुबह कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 251 महिलाओं अपने सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलशयात्रा में उप्र के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी अन्नू अग्रवाल अपने सिर श्रीराम चरित मानस लेकर चल रहे थे। कलशयात्रा का विभिन्न मार्गों में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सोमवार को श्री श्यामा श्याम मंदिर में प्रसिद्ध कथा वचक पंडित गोविंद बृजवासी द्वारा श्रीराम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। प्रथम दिन कथावाचक ने कहा कि श्री राम कथा असत्य पर सत्य की विजय,संस्कार,त्याग की कथा है । सभी को श्री राम कथा सुनना चाहिए। श्री राम कथा आगामी 20 मई तक दोपहर 3 बजे से सायं 6:30 बजे होगी। कथा के आयोजन में पंडित हंसराज भा...