मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर, संवाददाता। पवित्र त्यौहार करवा चौथ के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्र सेविका समिति द्वारा गुरुवार को शहर के 11 जगहों पर मेहंदी लगाने के केंद्र बनाए गए। उक्त समिति के सानिध्य में श्री श्यामा श्याम मंदिर गांधीनगर में भी एक मेहंदी स्टॉल लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की धर्मपत्नी अन्नू अग्रवाल उपस्थित रही। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के सभी महिलाओं व लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला कार्यवाहिका राष्ट्र सेविका समिति नीति अग्रवाल, मिनाक्षी, प्रेरणा, प्रीति शर्मा, रेणु भारद्वाज, सीमा गोयल, उर्वशी अंशिका, श्रुति, सोनिका, श्रेया आदि द्वारा मेहंदी लगाने वाली सभी बहनों को उनके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...