मैनपुरी, अगस्त 13 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर के श्री श्यामा श्याम मंदिर में कान्हा के जन्म और छठी आदि के भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। बुधवार को महोत्सव को लेकर माहौर वैश्य समाज ने बैठक की और आयोजनों को लेकर जानकारी दी। उधर भदावर हाउस के निकट इस्कॉन केंद्र में भी जन्माष्टमी से जुड़े भव्य कार्यक्रम होंगे। बुधवार को श्री श्यामा श्याम मंदिर में वार्ता के दौरान मंदिर कमेटी के संरक्षक अशोक गुप्ता पप्पू ने कहा कि बीते वर्षों की तरह इस बार करहल रोड स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव रात 12 बजे, 17 अगस्त को शाम चार बजे मंदिर में बधाइयां, मंगल गीत होंगे। 20 अगस्त को छठी महोत्सव, प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे श्री ...