लोहरदगा, अक्टूबर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के मौके पर श्री शुभकामना दुर्गा पूजा समिति पतराटोली ने अखंड भंडारा का आयोजन किया गया। महा नवमी को दिन के दिन कन्या पूजन के उपरांत समिति के अध्यक्ष कुमार सुमन साहू के द्वारा अखंड भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति, अजय कुमार पंकज, सरोज प्रजापति बतौर अतिथि शामिल हुए। राधा कृष्णा ग्रुप द्वारा भजन जागरण का आयोजन किया गया। ओमप्रकाश सिंह ने कहा किश्री शुभकामना दुर्गा पूजा समिति पतराटोली के द्वारा कलश स्थापना के साथ ही पूजन तथा प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जाता है। जो बहुत ही गौरव की बात है। मौके पर डा बटेश्वर साहू-अमृत देवी, अमृत केयर हॉस्पिटल पतरा टोली के निदेशक कुमार सुमन साहू- मौसमी साहू के साथ समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद साहू, सोहल साहू, स...