लातेहार, जनवरी 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बाजारटांड़ में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में अवस्थित श्री शिव शनि देव मंदिर के छठे वार्षिकोत्‍सव का कार्यक्रम नौ जनवरी को कलश यात्रा से प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा पूर्वाह्न नौ बजे मंदिर परिसर से निकाली गयी। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्‍न मार्गों से होते हुए चटनाही स्थित औरंगा नदी तट पहुंची। यहां वेदिक मंत्रोच्‍चारण के बीच कलशों में जल भरा गया। मौके पर वेदिक मंत्रोच्‍चारण यज्ञाचार्य अनिल मिश्र ने किया। इस अवसर पर पंकज पांडेय सप्‍तनीक बतौर मुख्‍य यजमान मौजूद थे। कलश यात्रा इसके बाद मंदिर परिसर पहुंची। यहां कलशों की स्‍थापना कर वेदी पूजन व शनि पाठ प्रारंभ किया गया। कलश यात्रा में मंदिर समिति के रामनाथ अग्रवाल, मुरली प्रसाद अग्रवाल, कृष्‍णा प्रसाद, दीपक अग्रवाल (बिट्टू) , मानस सि...