शामली, जुलाई 19 -- थानाभवन नगर में सावन मास के पावन अवसर पर प्रख्यात कथा व्यास राज राजेश्वर महाराज के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। कर्यक्रम के आयोजन को आयोजन समिति की बैठक में रुपरेखा तैयार की गयी। थाना भवन नगर के बाजार चौक में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आगामी 25 जुलाई शुक्रवार से शिव श्री शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के रवि तायल ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 11,000 हनुमान चालीसा पाठ एवं 108 सुंदरकांड पाठ जैसे विशाल आध्यात्मिक अनुष्ठानों के पूर्ण होने के उपरांत नगर एवं क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि हेतु किया जा रहा है। आयोजन योगेश तायल ने बताया कि कथा के लिए 25 जुलाई शुक्रवार, प्रातः 9:00 बजे कलश यात्रा अग्रवाल धर्म शाला से प्रारंभ की जाएगी। जिसके पश्चात् प्रतिद...