सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर श्रावण मास के प्रथम दिन साकेत कॉलोनी में अध्यात्मिक वातावरण में श्री शिव महापुराण कथामृत सार का विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रसिद्ध अध्यात्म प्रवक्ता आत्मानुभवी महाराज के सान्निध्य में प्रारंभ हुए इस आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई। ध्वज पताका के साथ प्रारंभ हुई यात्रा में माताएं और बहनें कलश सिर पर रखकर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भक्ति में लीन नजर आईं। शिव महापुराण ग्रंथ को शिरोधार्य कर श्रद्धालुओं ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया। यात्रा शास्त्री नगर, पंजाबी बाग और साकेत कॉलोनी से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कथा स्थल पर मंगलाचरण के बाद आत्मानुभवी महाराज ने कहा कि विश्व को एक सूत्र में बांधने का उपाय केवल अध्यात्म है। उन्होंने आत्मचिंतन, स्वार्थ त्याग और शांति की ओर बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स...