मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- साकेत कालोनी पुलिस चौकी के बराबर स्थित श्री शिव मन्दिर साकेत पर वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पुर्नप्राणप्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न हुआ और प्रबन्धकारिणी समिति ने 22 अप्रैल को वार्षिकोत्सव मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पर्व पत्रिका का प्रकाशन हुआ। मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव का प्रारम्भ नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने फीता काटकर किया। प्रात: 7 बजे हवन, 9 बजे संकीर्तन धर्मयात्रा महासंघ संकीर्तन मंडल द्वारा किया गया इसके उपरान्त भण्डारा हुआ। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मंदिर में 2 ए.सी. की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चेयरपर्सन व दिवंगत हुए महानुभावों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड., त्यागी सभा अध्यक्ष श...