रांची, फरवरी 21 -- रांची। श्री शिव बारात स्वागत समिति के पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक गुरुवार को हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 में आए सभी शिवभक्तों का भव्य स्वागत समिति की ओर से किया जाएगा। मुख्य संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा और शंकर दुबे की उपस्थिति में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मिश्रा ने बताया कि 26 फरवरी को विभिन्न क्षेत्रों से आए शिवबारात का भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत के दौरान पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। नयी कमेटी में मुख्य संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा, शंकर दुवे, संरक्षक गोपाल पारीक, अध्यक्ष लंकेश सिंह, मंत्री राहुल सिन्हा, उपाध्यक्ष इंदर सिंह, राजीव सिंह, सह मंत्री ज्योति साहू, पंकज पासवान, दिनेश पासवान को बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...