सीवान, मार्च 1 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता।प्रखण्ड क्षेत्र के मचकना पंचायत में सिंगारपट्टी मठिया नाथधाम में प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी धूमधाम से श्री शिव पार्वती गणेश महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ को लेकर गुरुवार को नाथधाम से वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के बाद दाहा नदी से जल भरकर हाथी, घोड़ा, ऊंट व बैंडबाजा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष सर पर कलश लिए शोभा यात्रा में चल रहे थे। रास्ते में जगह जगह पर श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। यह शोभा यात्रा नाथपुर, शहबाजपुर, बैकुंठपुर, गड़ार, हुसैनगंज व सरेया होते हुए पुनः यज्ञस्थल पर वापस पहुंची। नौ दिनों तक होने वाले इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 8 मार्च को की जायेगी। यज्ञाध्यक्ष एवं मठिया के महंत श्री निजानंद गिरी एवं यज्ञ...