सीवान, अगस्त 4 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड के खाप बनकट पंचायत के तिवारी टोला विश्रामपुर में श्री शिव परिवार प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में कलश लेकर महिला पुरुष शामिल हुई। हर हर महादेव के गगनचुम्बी जयकारे के साथ पूरा वातावरण गुंज्यमान हो गया। कलश यात्रा यज्ञस्थली से विश्रामपुर व तिवारी टोला आदि गांव से होते हुए बंकुल घाट पहुंची। जहां से बंकुल घाट के स्याही नदी का पवित्र जल कलश में भरकर सभी श्रद्धालु कलश लिए पुनः यज्ञस्थली पहुंचें। हाथी- घोडें, बैंड बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने जल भरा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ की शुरुआत हुई। पुजारी नंद किशोर दास ने बताया कि यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन वृंदावन से आये मनमोहन दास के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। यज्ञ के आयोजन से लेकर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढ...