जहानाबाद, अप्रैल 29 -- कलश यात्रा की भव्यता में रथ, घोड़े, डीजे एवं गाजे बाजे लगा रहे थे चार चांद रुस्तमपुर गांव से पैदल 6 किलोमीटर की दूरी तय करके जलाभिषेक हेतु कलश में जल लाया गया हुलासगंज, निज संवाददाता। रुस्तमपुर गांव में आयोजित श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ के तहत जल यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजको द्वारा बताया गया कि फल्गु नदी के शर्मा घाट से सभी श्रद्धालुओं द्वारा रुस्तमपुर गांव से पैदल 6 किलोमीटर की दूरी तय करके जलाभिषेक हेतु कलश में जल लाया गया। कलश यात्रा की भव्यता में रथ, घोड़े, डीजे एवं गाजे बाजे चार चांद लगा रहे थे। आयोजकों ने बताया कि रोस्तमपुर के ग्रामीणों द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि मंगल...