रांची, फरवरी 21 -- रांची। श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद ने धार्मिक संगठन अखाड़ा से विनती किया है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची महानगर में आयोजित होने वाली शिव बारात का शिविर लगाकर स्वागत करें। सनातन हिंदू से आग्रह किया कि मार्ग से जो भी शिव बारात गुजरे उनका स्वागत मेवा मिष्टान्न फल-चाय से की जाए। शिवबारात में फूल वर्षा कर स्वागत कर इस धार्मिक आयोजन में भाग ले। शिव बारात में छात्र संघ, गाड़ीखाना श्री राम श्रृंगार समिति कार्ट सराय रोड, श्री महावीर श्रृंगार समिति कार्ट सराय रोड अग्रवाल सभा, रांची ब्रोकर एसोसिशन, भारतीय युवक संघ, चौधरी कल्याण समिति, राजस्थान मित्र मंडल, नागरिक सेवा समिति, डॉ राम मनोहर लोहिया चौक, जेजे रोड दुकानदार संघ शहीद चौक, श्री रामनवमी पूजा समिति फुट पाथ दुकानदार संघ, मेंन रोड शास्त्री मार्केट, ॐ ...