दुमका, फरवरी 15 -- दुमका। दुमका के ननकु कुरुवा स्थित श्री शिरडी धाम साई मंदिर दुमका का 12वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 6 बजे काकड़ आरती से हुई वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत की गई। मध्याह्न आरती के बाद महाभंडारा में खिचड़ी का महाभोग साई को अर्पित किया गया जिसमें हजारों साई भक्तों ने भाग लिया। वार्षिक महोत्सव के दौरान मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया। ॐ साई राम ॐ साई राम भजन से पूरा वातावरण भक्तिमेय हो गया। वही साइन मंदिर के अध्यक्ष मुंदनेश्वर चौधरी ने बताया कि साई मंदिर का12वां वार्षिक उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोलकाता पश्चिम बंगाल के कलाकार सुरजीत दास और उज्जैन से अशोक नायक के द्वारा भजन गायन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया। मौके पर साईं मंदिर के सचिव डॉ संजय कुमार ...