रांची, फरवरी 14 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के नारो महतोटोली स्थित श्री शांति कुंज शिव मंदिर की चौथी वर्षगांठ शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य पुजारी गंगाधर महतो, भुवन महतो, अजय महतो ने सपत्नीक भगवान शिवशंकर की पूजा-अर्चना की। वहीं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रृद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप अन्न ग्रहण किया। मौके पर नगड़ी और नारो सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...