सहारनपुर, जुलाई 8 -- नानौता। नानौता में दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे स्थित सिद्धपीठ श्रीशनिधाम में अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें रखे चढ़ावे के करीब 40 हजार रुपये तथा वाईफाई राउटर व अन्य दानपात्र चुरा कर ले गए। मंदिर संचालक डॉ रामकुमार पुंडीर ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची ने फॉरेन्सिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बीती रात मंदिर की बाहरी दीवार तोड़कर चोर मंदिर परिसर में घुस गए। चोरों ने मंदिर में रखे मुख्य दानपात्र का ताला तोड़कर चढ़ावे के करीब 35-40 हजार रुपये की नकदी को चुरा लिया। चोर मंदिर में लगे वाईफाई के राउटर तथा एक अन्य दानपात्र को भी चुरा कर ले गए। शाम के समय मंदिर सेवक अमित कुमार पहुंचे तो दीवार तथा दानपात्र के ताले टूटे देखकर मंदिर संचालक को इसकी सूचना दी। मंदिर संचालक ...