रामगढ़, जून 30 -- पतरातू निज प्रतिनिधि। शनि देव मंदिर जयनगर पतरातू के 13 वां वार्षिक महोत्सव में रविवार को आस्था की सैब दिखी। जय श्री शनिदेव मंदिर जयनगर पतरातू का 13 वाँ वार्षिक महोत्सव के अवसर पर रविवार को यहां पर पूजा, आरती एवं हवन के बाद दोपहर के बाद महाभंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जबकि इस अवसर पर शनि देव की जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। मौके पर पुजारी नरेश प्रसाद पाठक और दिवाकर मिश्रा के अगुवाई में यजमान पुनीत पाठक, उनकी पत्नी कविता पाठक ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की। वहीं इस अवसर पर मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया था। सुसज्जित प्रकाश व्यवस्था से पूरा शनिदेव मंदिर जगमग दिखा। पूजा में नगर के बहुत सारे श्रद्धालु और ग्रामीण भाग लिए। इसमें विनोद पाठक, रामा प्रजापति, बासु अग्रवाल, बबलू पाठक उ...