बुलंदशहर, जून 27 -- सिकंदराबाद। क्षेत्र के गांव भराना में गंगनहर स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव आश्रम में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन भव्य एवं पूर्ण वैदिक रीती से काशी,अयोध्या, मथुरा,मध्य प्रदेश से आये आचार्य शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है। नवग्रह शनि देव मंदिर पावन धाम के महंत पंडित आशीष उपाध्याय ने बताया कि आश्रम पर 26 जून से 4जुलाई तक महायज्ञ का आयोजन होगा। गुरूवार को विधिवत भव्य कलश शोभा यात्रा भराना के प्रमुख मार्गो से होती हुई आश्रम तक पहुंची।आश्रम महंत वेद मूर्ति स्वामी श्री फलारी जी महाराज के संरक्षण में शोभा यात्रा क्षेत्रवासियों ने मिलकर निकाली। शोभा यात्रा के समापन के पश्चात आचार्य ने यज्ञशाला में कलश रखवाए व पंचाग पूजन एवं मंडप प्रवेश किया। आचार्य सुनील पाराशर , रोहित पाराशर, सूर्यांश पचौरी , भरत ति...