सीतापुर, जनवरी 28 -- सिधौली, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर न्योराजपुर स्थित माता पचकारिया धाम में आयोजित हो रहा श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन कन्या भोज व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अयोध्या के सुशील मिश्रा, शाहजहांपुर से आशीष बाजपेई, नैमिष धाम से हरिप्रिया शुक्ला, अयोध्या धाम से संगीता देवी तथा बाराबंकी से देवी प्रसाद दीक्षित व अन्य संतों ने अपनी अमृतवाणी से जगत का कल्याण करने का मार्ग दिखाया। कार्यक्रम के दौरान सुंदर झाकियों का प्रस्तुतीकरण हुआ। यज्ञाध्यक्ष व आयोजक पं. हिमांशु मिश्रा ने बताया कि श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत 40 वर्ष पूर्व कार्यक्रम के संरक्षक ब्रह्मलीन पं. मूल चंद्र शास्त्री ने की थी। जो हमेशा की भांति सबके सहयोग से अविरल चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन संत महात्मा...