सीतापुर, अक्टूबर 13 -- मिश्रिख, संवाददाता। चैरासी कोसीय परिक्रमा क्षेत्र में पड़ने ग्राम बहादुरपुर मजरा राजेपारा में डेरी के पास श्रीमद देवी भागवत एवं श्री शतचंडी महायज्ञ में अमृतमयी वाणी कथा में श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। भागवताचार्य जी बताते हैं कि श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं श्री शतचंडी महायज्ञ में भाग लेने से सभी पापों का नाश हो जाता है। रविवार को इस कथा के आखिरी दिन आचार्य राजन जी महराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार को इस धार्मिक कथा का पूर्णाहुति, कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ विसर्जन कर दिया गया। कथा के दौरान व्यास पंडित मनोज शास्त्री, पंडित आचार्य राजन मधुर, यज्ञाचार्य पंडित कृष्ण कुमार मिश्रा, मुख्य यजमान ललित किशोर त्रिवेदी बाबू, पुष्पा त्रिवेदी, उत्कर्ष त्रिवेदी, दुष्यंत त्रिवेदी, संगीत वादक शिव...