मुजफ्फरपुर, मई 28 -- साहेबगज, हिसं। प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के सेमरा निजामत ढोली चौक के समीप चल रहे दस दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बैंड बाजा के साथ घोड़े आकर्षण का केंद्र थे। पहाड़पुर अहलाद गांव के समीप कलश यात्रा पहुंचने पर अयोध्या से आये आचार्य संतोष बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारायणी पूजन कराया। जहां यजमान गणेश ठाकुर, निखिल कुमार, युगल किशोर ठाकुर, रामबाबू ठाकुर, संजय ठाकुर, सूरज राय व रामजी साह ने नारायणी नदी में स्नान किया। उसके बाद कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रास बिहारी राय, उमेश ठाकुर, सोनू कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, जीतेंद्र कुमार, भरत ठाकुर, मुखिया पति उदय भगत व सुजीत ठाकुर शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...