शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- बाल दिवस पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ एवं विज्ञान-मानविकी प्रदर्शनी ने दर्शकों का मन मोहा। श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में बाल दिवस (14 नवंबर) के अवसर पर 'स्पंदन 2025'' फिएस्टा का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज व सचिव अशोक अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और तिलक-वंदन कर किया। स्वागत भाषण कक्षा 11के तेजस गुप्ता ने दिया, जबकि मंच संचालन अनन्या मिश्रा और यशी बाजपेई ने किया। कार्यक्रम में स्वागत नृत्य,पंजाबी लोकनृत्य, फैंसी ड्रेस शो, ईस्टर्न डांस, और राजस्थानी कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि स्वामी जी ने बच्चों की प्रस्तुतियों और प्रदर्शनी की सराहना की और आशीर्वचन दिए। इसके पश्चात ग्रुप द्वारा गीत 'अंबर से तोड़ा' प्...