लातेहार, सितम्बर 7 -- लातेहार,प्रतिनिधि। श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर समिति की एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्‍यक्षता में शनिवार को आयोजित की गयी। बैठक में दुर्गापूजा की तैयारियों पर चर्चा की गयी। समिति के सचिव आशीष टैगोर ने बताया कि मंदिर में प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा साउंड, लाईट व सजावट आदि के दायित्‍वों का बंटवारा कर दिया गया है। पूजा पुजारी त्रिभुवन पांडेय के सानिध्‍य में संपन्‍न होगा। यजमान के रूप में संतोष प्रसाद (पिंटू), संजय प्रसाद व पंकज प्रसाद सप्‍तनीक ने अपनी सहमति दी है। शारदीय नवरात्र के सभी तिथियों को अलग-अलग प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया। सप्‍तमी, अष्‍टमी व नवमी तिथि को महाभोग का वितरण किया जायेगा। अध्‍यक्ष राजेश कुमार गुप्‍ता ने दायित्‍वों का निवर्हन पूरी निष्‍ठा के साथ करने की अ...