लातेहार, जनवरी 14 -- लातेहार, प्रतिनिधि। श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर, लातेहार का 32 वां स्‍थापना दिवस आगामी 30 जनवरी को मनाया जायेगा। आयोजन की तैयारियों के लिए श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता की अध्‍यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी। बैठक में 32 वें स्‍थापना दिवस की तय तीन दिवसीय कार्यक्रमों की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। मंदिर के 32 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम आगामी 28 जनवरी को कलश यात्रा से प्रारंभ होगा, जबकि 29 जनवरी को वेदी पूजन और दुर्गा सप्‍तशति का पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 30 जनवरी को नौ कन्‍या पूजन के बाद अपराह्रन 12 बजे से संध्‍या साढ़े चार बजे तक भंडारा और रात्रि नौ बजे से मंदिर परिसर में भगवती जागरण किया जायेगा। बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए दायित्...