जहानाबाद, जुलाई 4 -- 9 जुलाई से 13 जुलाई तक पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया कलेर, निस संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत मधुश्रवां मोड़, पहलेजा मेहंदिया में भव्य श्री वैष्णो देवी गुफा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब इस स्थल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक विशाल धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आयोजन समिति तथा स्थानीय श्रद्धालुओं में इसे लेकर काफी उत्साह है। इस आयोजन के तहत 9 जुलाई से 13 जुलाई तक पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल श्री वैष्णो देवी गुफा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करना है, बल्कि लोगों में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना और धार्मिक आस्था को सशक्त बनाना भी है। यज्ञ में प्रतिदिन सुबह से लेकर संध्या तक वैदिक मंत्रो...