फरीदाबाद, मई 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। श्री वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ द्वारा रविवार को चावला कॉलोनी स्थित अग्रसेन भवन (अग्रवाल धर्मशाला) में भजन संध्या और धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिला फरीदाबाद के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर श्री वैश्य अग्रवाल समाज के प्रधान भगवान दास गोयल सहित उनकी पूरी टीम ने आए हुए सभी लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर प्रधान भगवान दास गोयल व उनकी टीम ने समाज को भरोसा दिलाया कि वह समाज के उत्थान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देंगे और वह हमेशा समाज के साथ खड़े दिखाई देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...