देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर। श्री वैद्यनाथधाम गोशाला झौंसागढ़ी देवघर में वर्ष 1901 से प्रतिवर्ष गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में इस वर्ष भी 29 से लेकर 31 अक्टूबर तक गोपाष्टमी मेला का आयोजन गोशाल परिसर में किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए श्री वैद्यनाथधाम गोशाला के सचिव बहादुर सिंह कोठारी ने कहा कि गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर झौंसागढ़ी देवघर गोशाला परिसर में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर 2025 तक गोशाला के पदेन अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार की अध्यक्षता में किया जा रहा है। विशेष कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक तुलादान तथा प्रतिदिन संध्याकाल में वृंदावन की रासलीला पार्टी द्वारा रासलीला का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने सभी गो भक्तों से...