औरैया, दिसम्बर 31 -- शहर के हाईवे रोड स्थित इण्डियन ऑयल पुलिस चौकी के पास श्री वीर विजय हनुमान मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को अंतिम दिवस मनोहारी अंदाज में संपन्न हुआ। कथा आचार्य पंडित राहुल जी मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मित्रता के चरित्र का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि सच्ची मित्रता कैसे निभाई जाती है। कथा में आचार्य ने बताया कि सुदामा ने अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने बचपन के मित्र श्रीकृष्ण से मिलने द्वारिका का रुख किया। महल के द्वारपालों ने उन्हें भिक्षु समझकर रोक दिया, लेकिन सुदामा ने बताया कि वे कृष्ण के मित्र हैं। जैसे ही द्वारपालों ने श्रीकृष्ण को सुदामा का नाम बताया, प्रभु खुशी-खुशी महल के द्वार की ओर दौड़े और सुदामा को अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया-कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया। इ...