गोपालगंज, मई 6 -- - श्रीविष्णु महायज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा - विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ मंदिर से शुरू होकर नारायणी नदी तक पहुंची यात्रा फोटो- 14 विशंवभरपुर के विजयपुर स्थित मंदिर से मंगलवार को निकाली गई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कुचायकोट । एक संवाददाता विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव स्थित बाबा विजयनाथ मंदिर से मंगलवार को श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीराधा-कृष्ण, श्रीराम-जानकी तथा श्रीहनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यह कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई। शोभायात्रा विजयपुर, अमवा, सिपाया बाजार, सिपाया ढाला, विश्वंभरपुर थाना सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए नारायणी नदी के तट पर पहुं...