सीवान, जून 15 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की फलपुरा पंचायत के पड़ौली काली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह शिव अचल प्रतिष्ठा के सातवें दिन शुक्रवार की रात श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथावाचिका सुश्री बाल व्यास राधा प्रिया ने भरत चरित्र का मार्मिक और प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया। रामायण के इस अध्याय को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल में मौजूद रहे। कथावाचिका ने भरत को एक आदर्श भाई, निस्वार्थ सेवक और धर्मनिष्ठ पुरुष के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा, कि भरत ने उस पद को ठुकरा दिया, जिसे पाने के लिए लोग जीवन भर प्रयास करते हैं। उन्होंने न केवल राजगद्दी का त्याग किया, बल्कि राम के खड़ाऊँ को सिंहासन पर रखकर चौदह वर्षों तक एक सेवक के रूप में शासन किया। कथावाचक राधा प्रिया ने भरत के चरित्र को आज की ...