लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- कस्ता। ज्ञान भक्ति सम्मेलन सत्संग में बाहर से आए विद्वानों ने भक्तों के बीच ज्ञान की गंगा बहाई। परसेहरा में प्रति वर्ष की भांति बत्तीसवें विष्णु महायज्ञ का समापन शुक्रवार कन्या भोज व भंडारे के साथ होगा। कस्ता क्षेत्र के परसेहरा गांव में प्रति वर्ष श्री विष्णु महायज्ञ एवं ज्ञान भक्ति सम्मेलन सत्संग का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष 7 नवंबर से 13नवम्बर तक महायज्ञ व सत्संग का आयोजन किया गया। आयोजन कमेटी ने भव्य आयोजन की व्यवस्था की,लखीमपुर के यज्ञाचार्य ओमनारायण बाजपेई विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन का कार्य कराने के लिए आए। सुरेशानंद जी महाराज, राजकुमार शुक्ल,पंकज महारथी,पवनेश जी महाराज सहित बाहर से विद्वानों ने ज्ञान भक्ति सत्संग से भक्तों को सराबोर किया।आज यज्ञ के समापन पर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया ज...