सहारनपुर, जुलाई 7 -- देवबंद मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित श्री विष्णु भगवान मंदिर में रविवार को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान निखिल गर्ग और गौरव शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने मनभावन भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन केएल जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक दीपकराज सिंघल और भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने दीप जलाकर किया। मंदिर शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना आशीष सिंघल ने की। वहीं, मंदिर में विराजमान देव प्रतिमाओं का श्रृंगार अजय बंसल, मास्टर रामशरण दास गर्ग, विनय बंसल, नवीन बंसल, आलोक मित्तल, तुषार अग्रवाल और निखिल सिंघल द्वारा किया गया। ट्रस्ट महामंत्री रितेश बंसल एड. ने बताया कि 29 जून 1988 को मंदिर की स्थापना हुई थी। जबकि एक जुलाई 2022 को श्री विष्णु भगवान मंदिर सेवा ट्रस्ट ने मंदिर का जीर्ण...