बेगुसराय, जुलाई 14 -- बखरी, निज संवाददाता l बखरी स्थित श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के 69वें स्थापना दिवस पर तीसरे दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार केशरी ने की। संचालन सचिव प्रिंस सिंह परमार ने किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीपीओ कुंदन कुमार, आरएसएस के मनोरंजन प्रसाद वर्मा, संरक्षण समिति सदस्य आनंदचंद्र झा व बैद्यनाथ प्रसाद केशरी, दानेश्वर प्रसाद यादव, एसआई विक्रम चौधरी व पार्षद निशा कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। एसडीपीओ ने छात्रों में अनुशासन को सफलता की कुंजी बतायी। प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में राघवेंद्र प्रसाद सिन्हा व किशोर कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...