बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- बखरी, निज संवाददाता। श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के चुनाव को लेकर मंगलवार देर शाम निर्वाचन कार्यक्रमों की औपचारिक घोषणा कर दी गई। निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निर्धारित नियमों के तहत संचालित की जाएगी। मतदाता सूची का प्रकाशन 15 दिसंबर को, आपत्तियां 17 दिसंबर की शाम 5 बजे से 7 बजे तक व आपत्तियों का निष्पादन 18 दिसंबर को किया जाएगा। पूरक मतदाता सूची 19 दिसंबर की शाम 6 बजे प्रकाशित की जाएगी। इसी दिन 19 और 20 दिसंबर को एनआर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। नाम निर्देशनों की प्रक्रिया 20 दिसंबर को शाम 5 बजे से 8 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर को शाम 6 बजे, नाम वापसी 22 दिसंबर को व प्रत्याशियों की बैठक 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे की जाएगी...