सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- अखंडनगर। क्षेत्र स्थित श्री विश्वनाथ इंस्टीट्यूशन के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन ऊरेहा स्टेडियम से आरंभ होकर बीबीगंज बाजार तक भ्रमण किया। अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन का नेतृत्व पूर्वी उत्तर प्रदेश सेवा प्रमुख युद्धवीर ने किया। उनके साथ शशि प्रकाश सिंह, अतुल सिंह सहित संस्थान के अनेक छात्र, अध्यापक एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। पथ संचलन के दौरान लोगों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...