मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- कस्बे के पड़ाव चौक में राजकुमार धीमान के आवास पर आयोजित हुई बैठक में श्री विश्वकर्मा युवा कल्याण समिति के आय-व्यय व पुनर्गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया। सोमवार की शाम आयोजित श्री विश्वकर्मा युवा कल्याण समिति की बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने वैदिक संस्कृति के पुरोधा, ऋषि दयानन्द के अनन्य भक्त और यज्ञ और योग की अलख जगाने वाले देशभक्त आर्य रत्न आचार्य पं. गुरुदत्त आर्य के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की परम शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद कोषाध्यक्ष चंद्रभान धीमान ने समिति के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस बीच सदस्यों द्वारा समिति के पुनर्गठन की मांग की गई। तो सदस्यों ने समिति के चुनाव को लेकर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक सुभाष धीमान न...