शामली, जून 3 -- सोमवार को श्री विश्वकर्मा परिवार सहायता ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शहर के माजरा रोड पर स्थायी शीतल जल प्याऊ का निर्माण कराया। जिसका उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा किया गया। सोमवार को शीतल जल मशीन के उद्घाटन से अरविन्द संगल ने कहा कि तिजोरियों में पैसा तो बहुत लोगों की है, धन्ना सेठ तो बहुत है पर असली अमीर तो वो ही हुए हैं, जो समाज के लिए काम करते हैं। शीतल जल मशीन अपने धन से लगाकर वाकई सिद्ध कर दिया कि धनवान होना नहीं बल्कि दिल के अमीर होना, समाज सेवा के लिए आवश्यक है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मैनपाल पांचाल, महामंत्री रमेश पटवा और कोषाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा दो जरूरतमंद परिवारों को ट्रस्ट की ओर 21- 21, हजार रुपए चैक देकर सहायता भी की गई। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी प्रदीप विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम समार...