शामली, जुलाई 10 -- श्री विश्वकर्मा धीमान मंडल की एक सभा शहर के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित की गई। सभा में समाज की एकता का लाभ बताते हुए समाज को मजबूती देने का आहवान किया गया। बुधवार को सभा की अध्यक्षता अध्यात्मिक गुरू राजेन्द्र स्वामी ने करते हुए कहा कि समाज संगठन की मजबूती जरूरी है। इस दौरान लंबे समय से समाज की सेवा कर रहे सुभाष धीमान को अध्यक्ष, संजय धीमान को मंत्री, अनिल धीमान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संरक्षक मंडल में उदयपाल धीमान, साधुराम, कालूराम, नरेन्द्र धीमान को बनाया गया। उप प्रधान सुंदर धीमान, श्यामसुंदर धीमान, संगठन मंत्री कमलकांत धीमान, प्रचार मंत्री विकास धीमान और मीडिया प्रभारी वाशु को बनाया गया। युवा पीढ़ी को मजबूती देने के लिए नीरज धीमान को अध्यक्ष, अरूण को मंत्री व शुभम को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर संजय...