फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद/पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। दुघौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विभिन्न व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। चयन समिति ने छात्रों की शैक्षणिक योग्यता, विषय की समझ, रुचि और संवाद क्षमता के आधार पर मूल्यांकन करते हुए 400 विद्यार्थियों का चयन किया है। चयनित विद्यार्थियों की अंतिम सूची सोमवार को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर और सूचना पट पर चस्पा की जाएगी। इसके बाद चयनित छात्र अपनी फीस जमा कराकर निर्धारित समय सीमा के भीतर दाखिला ले सकेंगे। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 53 कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय के नियमानुसार दाखिले से पहले विषय आवेदक के साक्षात्कार लिए जाते...