फरीदाबाद, अगस्त 13 -- पलवल। पलवल के दुधोला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में सड़कों और ट्रांसपोर्ट की हालत खराब है। छात्रों को पानी में से गुजरकर कक्षाओं तक पहुंचना पड़ रहा है। पार्क भी जर्जर हैं और सरकार की ओर से सुधार कार्य में देरी हो रही है। जर्जर सड़कें और पार्कों की बिगड़ी हालत दूधोला में आठ साल पहले स्थापित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देश का सबसे बड़ा कौशल विकास केंद्र है, लेकिन यहां की बुनियादी सुविधाएं बदहाल हैं। परिसर की सड़कें टूटी हुई हैं और बारिश के बाद जलभराव की समस्या बढ़ जाती है। छात्रों को पानी में से होकर कक्षा तक पहुंचना पड़ता है। विश्वविद्यालय के पार्कों की भी हालत संतोषजनक नहीं है, जिससे कैंपस का वातावरण प्रभावित हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को प्रशिक्षित करने वाली इस संस्था में बुनियादी ...