सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। प्राचीन श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर में हॉल व अन्य निर्माण कार्यो का सोमवार को शिलान्यास किया गया। खास बात है कि नगर विधायक राजीव गुम्बर के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पर्यटन विकास स्थल योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यकरण व निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए थे। अम्बाला रोड़ स्थित प्राचीन श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर में प्रबंधक डॉक्टर पन्नालाल शर्मा, विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉक्टर अजय सिंह व महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई के द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थलों के पुनरुद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे है जिसके अंतर्गत ...