गया, जून 11 -- शहर के धर्मसभा भवन में 21 जून से श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ शुरू होगा। सूबे व देश का विकास, विश्वशांति और लोक कल्याण के उद्देश्य को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ को लेकर बुधवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी शामिल हुए। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातन धर्म के साथ पूरी दुनिया को चलना होगा। सनातन धर्म में सबका सम्मान निहित है। आगामी 21-23 जून तक सुहासिनी महिलाओं और श्रद्धालुओं के द्वारा श्री ललिता सहस्त्रनाम के मंत्रों का तीन करोड़ बार पाठ किया जाएगा। श्रीयंत्र पर कुमकुम से अर्चना की जाएगी। स्वामी जी ने बताया की दक्षिण भारत और काशी के विद्वान व आचार्यों की देखरेख में महायज्ञ होगा। रामानुज मठ के संत वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने बताया की गयाजी में पहली ...