अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे श्रावणी महोत्सव के अंतर्गत श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित शिवालय में भक्तों ने भोले बाबा का रुद्राभिषेक किया। मुख्य यजमान श्याम और उनकी धर्म पत्नी मंजू वार्ष्णेय, राहुल गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी नीरू गुप्ता, लव गुप्ता एवं उनकी धर्म पत्नी दामिनी गुप्ता ने 51 लीटर गौमाता के दूध से भोले बाबा का अभिषेक किया। मंदिर प्रवक्ता की पत्नी दीपिका वार्ष्णेय ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गंगाजल से अभिषेक कर भोले बाबा से जगत की खुशहाली के लिए कामना की। महंत पंडित मनोज मिश्रा एवं पंडित महेश ब्रह्मचारी ने मंत्रोच्चार के मध्य वैदिक रीति से जलाभिषेक एवं भोले बाबा का शृंगार कराया। रात्रि में ठाकुर जी को सवामनी भोग प्रसाद भी...