अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं। पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन कर जानकारी साझा की। व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए मंदिर प्रांगण को सतरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त शनिवार को सुबह 9:30 बजे से लडडू गोपाल के दुग्धाभिषेक से होगा। रात 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के समय दुग्धभिषेक होगा। ऑपरेशन सिंदूर की झांकी देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। समिति के अध्यक्ष एलडी वार्ष्णेय व कोषाध्यक्ष धीरेंद्र वार्ष्णेय भक्त यतेंद्र वाईक...