अलीगढ़, जून 11 -- श्री वार्ष्णेय कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में स्नातक और परा स्नातक विषयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के लिए छात्रों को आरएमपीयू की वेबसाइट पर वेब रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना होगा। 13 जून से अनुदानित और स्व वित्त पोषित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जाएगा। एसवी कॉलेज में प्रवेश प्रकोष्ठ की बैठक प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रवेश नियंत्रक प्रो. नीता, सह-संयोजक डॉ. हरेन्द्र गौड़ व डॉ. मनीष गुप्ता मौजूद रहे। बैठक में प्रवेश प्रक्रिया 13 जून से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को पहले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ वेबसाइट आरएमपीएसएसयू.एसी.इन पर ई-समर्थ पोर्टल के...