गढ़वा, अगस्त 10 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने अपने माता-पिता और परिवार के साथ बंशीधर मंदिर और राजा पहाड़ी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पहले बाबा बंशीधर मंदिर में विधिवत दर्शन कर भगवान राधा-कृष्ण के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने पूजा संपन्न करवाई और मंदिर से जुड़ी धार्मिक एवं ऐतिहासिक जानकारी दी। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया। पुलिस अधीक्षक के साथ आए परिवार के प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन, भव्य और आध्यात्मिक शांति से परिपूर्ण है। उससे मन को सुकून मिलता है। वह वाराणसी से मंदिर दर्शन करने के लिए आए हैं। बंशीधर मंदिर के दर्शन के उपरांत पुलिस अधीक्षक सपरिवार राजा पहाड़ी शिव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा भोलेना...