हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। श्री लटूरिया महाराज आश्रम में रविवार को राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राधा कृष्ण के विग्रहों का सुंदर श्रृंगार किया गया। वहीं आश्रम परिसर को भी सुंदर फूलों से सजाया गया। इस दौरान भजन मंडली ने राधाकृष्ण की सुंदर लीलाओं पर संगीतमय प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं राधाकृष्ण कटाश स्त्रोत का समवेत गायन कर राधा रानी के जन्मोत्सव पर उपहार बांटे गए। इसके बाद पंजीरी और चरणामृत प्रसाद के साथ ही सामूहिक भंडारे का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एससी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विपिन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, राजीव अग्रवाल, विलय विरमाली, नीरज प्रभात, विजय अग्रवाल, राधेश्याम, भोला केसरवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...