अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या। झालरिया मठ राजस्थान की अयोध्या शाखा में भगवान श्रीवेंकटेश स्वामी का मंदिर शास्त्री नगर में स्थित है, चौड़ीकरण के दौरान मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार प्रभावित हो जाने के कारण इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। झालरिया मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज के सानिध्य में चल रहे मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही यहां पुरुषोत्तम मास में श्रीमहा लक्ष्मी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ के लिए गुरुवार को परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल बगिया में यज्ञशाला निर्माण के लिए विधि प्रकार से भूमि पूजन किया गया। इस पूजन में दर्जनों यजमान शामिल हुए और उन्होंने संकल्प पूर्वक यज्ञशाला की भूमि पर रजत हल चलाकर वास्तु पूजन की प्रक्रिया पूर्ण की। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी घनश्यामाचार्य ...